नेटफ्लिक्स यूजर( netflix) किसी के साथ अपना अकाउंट पासवर्ड शेयर करेगा तो उसके लिए मुश्किल हो जाएगी। 2023 की पहली तिमाही में बाद में वो पेड शेयरिंग को रोलआउट करना शुरू देगी।
अप्रैल 2023 से पड शेयरिंग फीचर(feature) को रोलआउट कर देगा और ऐप में एक ऑप्शन को जोड़ देगा. दोस्तों के साथ या घर के बाहर के लोगों के साथ शेयर करने पर पेमेंट करने का ऑप्शन देगा। इसके अलावा कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे।
भारत में, नेटफ्लिक्स की कीमत ( price)
बता दें, भारत में, नेटफ्लिक्स 149 रुपये, 199 रुपये, 499 रुपये और 649 रुपये की कीमत वाले चार प्लान पेश करता है.