राजधानी पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) के पास सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) मूर्ति विसर्जन जुलूस यात्रा के दौरान शुक्रवार की शाम फायरिंग की घटना हुई. इस घटना में एक युवक की गोली लगने से मौत (Patna Crime) हो गई।
Read more : Bihar Politics: कार्तिक से कानून छीन गन्ना थमाया, कानून मंत्री अब शमीम
पटना यूनिवर्सिटी और मगध यूनिवर्सिटी( university ) के सभी कॉलेजों के छात्रावास के साथ-साथ अन्य छात्रावास में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा की विसर्जन के लिए शुक्रवार की शाम जुलूस निकाला गया था। इसके लिए पुलिस ने खास तैयारी भी कर रखी थी।
गांधी मैदान के गेट संख्या चार और पांच के बीच एक युवक फायरिंग
घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गांधी मैदान के पास सैदपुर हॉस्टल के तरफ से सरस्वती पूजा जुलूस पहुंचा था. गांधी मैदान के गेट संख्या चार और पांच के बीच एक युवक फायरिंग करता है जिसमें एक छात्र को गोली लग जाती हैगोली लगने से छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान जहानाबाद के शकूराबाद के रहने वाला धीरज कुमार के रूप में हुई है।