राष्ट्रपति भवन के अंदर बने फूलों की विभिन्न किस्मों के लिए मशहूर मुगल गार्डन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. अब मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदलकर अमृत उद्यान (Amrit Udyan) कर दिया गया है।
Read more : Delhi : 52 लोगों के साथ है पत्नी का अफेयर, पति ने लगाया आरोप, HC ने कहा – महिला को नहीं बनाया जा सकता आरोपी
अमृत उद्यान बन चुके मुगल गार्डन में गुलाब के फूल की ऐसी कोई किस्म नहीं जो यहां मौजूद न हो. वहीं ट्यूलिप की 12 किस्में भी यहां देखने को मिलती हैं.बता दें कि राष्ट्रपति भवन की खूबसूरती को बढ़ाने वाले इस अमृत उद्यान में फूलों की अनगिनत किस्में हैं. गुलाब की ऐसी कोई किस्म नहीं जो यहां मौजूद नहीं हैं.।
31 जनवरी से 26 मार्च तक खोला जाएगा
इस साल आम लोगों के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक खोला जाएगा. वहीं 28 मार्च को सिर्फ किसानों के लिए और 29 मार्च को दिव्यांगजनों के लिए प्रवेश की सुविधा( facility) मिलेगी. इसके बाद 30 मार्च को पुलिस, सुरक्षा बल और सेना के परिवारों के लिए गार्डन खुला रहेगा. गार्डन खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक है।