जागेश साहू : Arang News : आरंग के ग्राम चपरीद के मायानगरी खेल मैदान में इलेवन स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन चपरीद के सरपंच उमेंद्र साहू, पंच हितेश साहू और इलेवन स्टार के सीनियर खिलाड़ियों ने फीता काटकर किया।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs NZ 2nd T20 : पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव, पृथ्वी शॉ की होगी वापसी? देखें प्लेइंग इलेवन
इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सरपंच उमेंद्र साहू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।
इलेवन स्टार टीम के खिलाड़ी :
दयानंद (कप्तान), गिरजाशंकर (उपकप्तान), तुलसी (विकेट कीपर), योगेंद्र याद साहू, (जनपद सदस्य), उमेन्द्र साहू (सरपंच), डॉ. हीरालाल, जय, हेमंत सर, ध्रुव प्रसाद (अध्यक्ष इलेवन स्टार), महेन्द्र बिरेन्द्र, राजेन्द्र, चन्द्रहास, छोटे, योगेश्वर, टोपलाल, अशोक, कैलाश, जागेश, कपिल, संजू , रोशन, चिरंजीवी, प्रभाकर, मनोज, पंकज, हेमंत, गिरीश, विकास, कोमल, बबलू, हुमेश, नीरज, पोषण, जय, वेदप्रकाश, रूपेश, यश, अजय, मधु, शनि, जितेन्द्र, हरिश, भोला, तामेश ।