बालोद। CG NEWS : बालोद जिला में एक नवविवाहिता की लाश घर के कमरे में बुरी तरह से जली हालत में मिलने से सनसनी फैल गयी हैं। बताया जा रहा हैं कि घटना की जानकारी के बाद मृतिका के पति ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। इस पूरे घटना को लेकर पड़ोसियों के बयान और मौके पर मिले साक्ष्य के बाद पुलिस को नवविवाहिता की हत्या किये जाने का संदेह हैं। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर घटना के कारणों की तफ्तीश शुरू कर दी हैं।
नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत का ये मामला बालोद जिला के ग्राम टेकापारा का हैं। बताया जा रहा हैं कि बालोद थाना क्षेत्र के टेकापारा में चंद्रकांत साहू का परिवार निवास करता हैं। एक साल पहले ही चंद्रकांत का गीतेश्वरी के साथ शादी हुआ था। बताया जा रहा हैं कि शनिवार की दोपहर जब वह खाना खाने के लिए घर पहुंचा, तब उसे घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। इसके बाद वो दीवार फांदकर घर के अंदर घुसा, तो देखा कि पत्नी जली हुई हालत में मृत पड़ी है। घटना की सूचना तुरंत पति ने परिजनों और बालोद थाना पुलिस को दी। लोगों ने बताया कि पत्नी की लाश देखकर चंद्रकांत भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे बचा लिया गया।
ALSO READ : CG NEWS : घर में जली हुई मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी, फरार दो भाईयों की तलाश जारी
घटना की जानकारी के बाद मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस का कहना है कि महिला ने खुद आग लगाकर आत्महत्या की है या फिर किसी ने हत्या कर उसे आग लगा दी है, ये कह पाना अभी मुश्किल है। पुलिस की माने तो महिला की जली हुई लाश एक ही जगह है, घर में कही भी भागने या खुद को बचाने का प्रयास नजर नहीं आया है। जबकि अमूमन आगजनी की घटना में देखा गया है कि कोई व्यक्ति आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश करता है, तो आग लगाने के बाद खुद का बचाने के लिए संघर्ष जरूर करने के साथ ही शोर जरूर मचाता है। पुलिस की पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि महिला के शरीर पर मिट्टी तेल डला हुआ था और लाश 80 प्रतिशत तक जल चुकी थी। उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों ने न तो धुआं देखा और न तो गीतेश्वरी के चीखने-चिल्लाने की आवाज ही सुनी।
ALSO READ : CRIME NEWS : पुलिस की बड़ी कार्रवाई : डंपर और पोकलेन ऑपरेटर डीजल चोरी कर बेचते पकड़े गए 4 आरोपी
घटना की जानकारी के बाद नायब तहसीलदार चांदनी देवांगन, कोतवाली थाना प्रभारी और उनकी टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि अभी इस मामले में जांच के बिना कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजहों का पता चल सकेगा। घटनास्थल से सबूत जुटा लिए गए हैं और उन्हें भी जांच के लिए भेजा जा रहा है। मृत महिला गीतेश्वरी के परिजनों ने बताया कि उस घर में 4 लोग रहते हैं, लेकिन घटना के समय नवविवाहिता घर में अकेली थी। पुलिस की पूछताछ में ये खुलासा हुआ हैं कि एक महीने पहले ही मृतिका ने एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसकी मौत उसी दिन हो गई थी। इस घटना के बाद अब एक महीने बाद ही नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद केस में खुलासा होने की उम्मींद हैं।