रायपुर : Death anniversary of Mahatma Gandhi : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी ‘शहीद दिवस‘ (‘Martyrs Day’) के अवसर पर उन्हें नमन किया है। बघेल ने महात्मा गांधी सहित देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीर बलिदानियों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता।
इन्हें भी पढ़ें : CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ सरकार की नई पॉलिसी, नई गाड़ियों के रोड टैक्स में 25 प्रतिशत की छूट, साथ ही मिलेगा यह बड़ा फायदा
भारत की आजादी के लिए महात्मा गांधी के अतुल्य योगदान को याद करते हुए बघेल ने कहा कि गांधी जी ने पूरी दुनिया को दिखाया कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर डटे रहकर किस तरह बड़ा लक्ष्य हासिल किया जाता है। राज्य सरकार भी गांधी जी के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बापू ने भारतीय समाज की बुनियाद को समझा और अंतिम व्यक्ति की चिंता की। सशक्त इरादों के साथ आगे बढ़ने के लिए बापू के विचार मूल्य हमें सदा प्रेरित करते रहेंगे।