सूरज कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र पांडुका द्वारा एक दिवसीय खेल का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरज कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के संस्था प्रमुख सूरज सिन्हा रहे , मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर खेल कूद आयोजन का शुरुआत किया गया, प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस खेल आयोजन में क्रिकेट, बेडमिंटन, कुर्सी दौड़, नींबू चम्मच दौड़, मटकी फोड़, रस्सा कस्सी तथा और भी खेल का आयोजन किया गया जिसमें काफी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस खेल का हिस्सा बने, क्रिकेट में टीम बी विजेता रही जिसके कप्तान दीपांशु सेन थे मैन ऑफ द मैच धर्मेंद्र कश्यप, मटकी फोड़ में प्रथम तामेश्वर द्वितीय डायमन, कुर्सी दौड़ में विजेता भारती महिलांगे, नींबू चम्मच दौड़ में प्रथम दुलेश्वरी द्वितीय चूड़ामणि तृतीय खोमेश्वरी, वहीं लड़कों में प्रथम हरेंद्र कुमार रहे |
खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। ताकि आगे चलकर युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान हो सके।- सूरज सिन्हा संस्था प्रमुख
मुख्य अतिथि सूरज सिन्हा ने बच्चों की सौ मीटर रेस को हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने खेलो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से सुध्ड होते है,एवं प्रशिक्षण केंद्र के समस्त स्टाफ ने भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामना दी।
साथ ही अन्य खेल मे क्षात्रों मे इंद्र कुमार, करण साहू, डोमेश्वर साहू, ताम्रध्वज, तामेश्वर साहू, ताकेश्वर दीवान, रुपेश दीवान, रोशन कुमार, लेख राम, संजय, प्रीतम, अजय कुमार, अजय साहू, विश्वनाथ साहू, दीपांशु सेन, रूद्र प्रताप, धर्मेंद्र, लोकेश यादव, खिलेश्वर, भूपेंद्र, प्रेम, राहुल, डायमंड, हिरेंद्र कुमार, अनुराग, दुर्गेश साहू तथा लड़कियों मे दीपिका सिन्हा, चूड़ामणि यादव, चित्रमाला निषाद, दुर्गा चक्रधारी, खोमेश्वरी, भारती, रेणुका, पुष्पलता, दुलेश्वरी, योगिता ध्रुव, लक्ष्मी तथा पाण्डुका क्षेत्र के सूरज कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के अन्य छात्र छात्राओ ने बड़-चढ़ कर भग लिया |