पठान के गानों पर विवाद से लेकर ट्रेलर पर बॉयकॉट की मांग के बीच शाहरुख की फिल्म नए आयाम स्थापित करती हुई दिख रही हैं. जहां भारत में पठान की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है तो वहीं अब दुनिया भर में भी शाहरुख खान के एक्शन का जलवा देखने को मिल रहा है. वहीं, भारत के बाद दुनिया भर में फिल्म में कितनी कमाई की है इसका आंकड़ा सामने आ गया है. दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म ने भारत में जहां 200 करोड़ से ऊपर की कमाई की है तो वहीं दुनिया भर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
तीसरे दिन पठान की कमाई में गिरावट देखने के बाद शाहरुख की फिल्म ने एक बार फिर छलांग लगाई है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने चौथे दिन करीब 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके बाद चारों दिन की कमाई मिलाकर 200 करोड़ का आंकड़ा पार हो गया है।
#Pathaan Early Estimate Day Four – Another 50 Cr Dayhttps://t.co/17O7UKzG2y
— Box Office India (@Box_Off_India) January 28, 2023
वर्ल्डवाइड की बात करें तो बीते दिन 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर केवल 4 दिनों में 400 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. जबकि रविवार के दिन छुट्टी होने के कारण यह आंकड़ा बढ़ता हुआ दिखने वाला है.