U19 Women’s T20 World Cup Final: दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले वुमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धमाकेदार जीत हासिल की है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप पर अपने नाम कर लिया है। यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेला गया।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs NZ 2nd T20 : पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव, पृथ्वी शॉ की होगी वापसी? देखें प्लेइंग इलेवन
इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान शेफाली का फैसला सही साबित हुआ और टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 17.1 ओवर में सिर्फ 68 रन पर समेट दिया।
टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी
फाइनल मुकाबले में अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा और टिटास साधू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटका। मन्नत कश्यप और शेफाली वर्मा को एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड की ओर से रायना मैकडोनाल्ड-गे ने सबसे ज्यादा 19 और एलेक्स स्टोनहाउस ने 11 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 36 बॉल शेष रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया। मुकाबले में कप्तान शेफाली वर्मा ने 15, श्वेता शेरावत ने 5, गोगांदी त्रिशा ने 24 और सौम्या तिवारी ने नाबाद 24 रन जड़कर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। इस तरह भारतीय टीम ने साल का पहला वर्ल्ड कप दिलाकर इतिहास रचा दिया।
India Women’s Under-19 (Playing XI):
Shafali Verma (c), Shweta Sehrawat, Soumya Tiwari, Gongadi Trisha, Richa Ghosh (wk), Harshita Basu, Titas Sadhu, Mannat Kashyap, Archana Devi, Parshvi Chopra, Sonam Yadav
England Women’s Under-19s (Playing XI):
Grace Scrivens (c), Liberty Heap, Niamh Fiona Holland, Serene Smale (w), Ryan McDonald Gay, Charis Powelli, Alexa Stonehouse, Sophia Smale, Josie Groves, Ellie Anderson, Hannah Baker