महासमुंद। CRIME NEWS : ज्वेलरी दुकान में बैठे 85 साल के बुजुर्गों को बातों में गुमराह कर लाखों के सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हुए दो अंतर्राजीय चोरों को बागबाहरा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 3 लाख 50 हजार की संपत्ति बरामद की है।
गिरफ्तार दो आरोपी-
हम आपको बता दें कि स्थानीय पुलिस सभागार में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि 27 जनवरी को अंतर्राजीय चोर बागबाहरा एनएच 353 में स्थित बीएल ज्वेलर्स दुकान पर 27 जनवरी की दोपहर पहुंचे। जहां 85 साल का बुजुर्ग भरतलाल सोनी अपने ज्वेलरी दुकान में बैठा हुआ था। जिसे मेहंदी हुसैन ने अपनी बातों में उलझाया और दूसरा साथी हैदर अली ज्वेलरी दुकान में रखे लाखों के सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर लिया। दोनों चोर बुजुर्ग भरतलाल सोनी को चकमा देकर दुकान से फरार हो गए। मेहंदी हसन और हैदर अली के दुकान से जाने के बाद काउंटर पर रखे जेवरात गायब होने पर भरतलाल सोनी ने अपने पुत्र जय कृष्ण सोनी को तत्काल फोन पर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद जयकृष्ण सोनी ने बागबाहरा थाना पहुंचकर दोनों चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया।
जब्त सोना-चांदी और रूपये-
प्रार्थी के रिपोर्ट पर साइबर सेल की टीम और बागबाहरा पुलिस तत्काल ज्वेलरी शॉप पहुंचकर सीसीटीवी से दोनों चोरों का हुलिया निकल लिया। और फिर खोजबीन में लग गए। लगभग डेढ़ दिन के बाद पुलिस को सूचना मिली कि दोनों चोर चोरी के जेवरात बेचने के लिए छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले पहुंच गए है। महासमुंद जिला पुलिस और साइबर की सेल की टीम ने कोरबा पहुंच कर स्थानीय पुलिस की मदद से कोरबा के भीतर पेट्रोल टंकी सहित अन्य स्थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जानकारी एकत्रित की, सीसीटीवी फुटेज में उड़ीसा पासिंग की एक मोटरसाइकिल में सवार दोनों चोर नजर आए. पुलिस ने पूछताछ कर दोनों चोर जिस स्थान पर रुके हुए थे। वहां पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर चोरों के कब्जे से सोने और चांदी के जेवरात सहित 47 सौ नगद रूपये पुलिस ने बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया है कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों सहित उड़ीसा प्रांत में भी इन दोनों चोरों के खिलाफ चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं। जिसकी जानकारी जिला पुलिस एकत्रित कर रही है, महासमुंद जिला पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
आरोपी का नाम और पता-
- चोर हैदर अली पिता अपसर अली उम्र 26 साल नुआपडा उड़ीसा निवासी।
2. और मेहंदी हुसैन पिता सफर अली हुसैन 33 साल नुआपडा उड़ीसा निवासी।