हीरो मोटोकॉर्प ने आखिरकार 68,599 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर भारत में अपना Maestro Xoom 110cc स्कूटर लॉन्च कर दिया।
Read more :TECHNOLOGY : क्या आपके WhatsApp में भी है स्टोरेज की समस्या तो जाने कैसे करना है खाली
सोशल मीडिया पर इस अपकमिंग स्कूटर की एक झलक शेयर की है, जहां यह अपकमिंग स्कूटर( upcoming scooter) र स्पोर्टी नजर आ रही है। लुक की बात करें तो इसमें हैंडलबार की जगह एक्स इंसिग्निया के साथ फ्रंट फेसिया पर एलईडी हेडलाइट लगाई गई है।
स्कूटर Maestro Edge से थोड़ी एडवांस( advance)
फीचर्स के लिहाज से यह स्कूटर Maestro Edge से थोड़ी एडवांस है, जहां अधिक माइलेज देने व फ्यूल सेव करने के लिए इसमें स्टॉर्ट/स्टॉप बटन दिया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें अन्य Hero स्कूटर की तरह USB फोन चार्जर वाली सुविधा भी देखने को मिल सकती है।
Pleasure+ और Maestro Edge 110 पर काम करता
110.9cc इंजन द्वारा संचालित होगा, जो Pleasure+ और Maestro Edge 110 पर काम करता है। यह इंजन 8 bhp की पॉवरऔर 8.7 Nm का टार्क जेनरेट करता है। सस्पेंशन के मामले में इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स मिलेंगे। Hero Maestro Xoom 110 में एलॉय व्हील और फ्रंट डिस्क ब्रेक विकल्प के तौर पर मिलते हैं।