रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक ओर जहां ठंड से लोगों को राहत मिलने लगी थी, वहीं अब एक बार फिर ठंड कहर बरपाने वाली है। मौसम विभाग से सूचना मिली है कि छत्तीसगढ़ में फिर हवा की दिशा बदलेगी, जिसके चलते आगामी दिनों में ठंड के बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 31 जनवरी के बाद हवा की दिशा में परिवर्तन देखने को मिलेगा और उत्तर से आने वाली हवा परिवर्तित होकर प्रदेश में ठंड का एहसास कराएगी। फिलहाल तापमान में वृद्धि का दौर जारी है। बता दें कि महासमुंद में 33 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किया गया, वहीं रायपुर में 32.6 डिग्री, तो दुर्ग और बिलासपुर का पारा 32 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया है।