भोपाल। BIG NEWS : मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार के सामने बड़ी चुनौती आ गई है। यह चुनौती विपक्ष की तरफ से नहीं बल्कि भाजपा की कद्दावर नेता एवं फायर ब्रांड नेता उमा भारती की तरफ से आ रही है। वे पिछले कई माह से मध्यप्रदेश में नई शराबनीति की मांग कर रही है। वे तीन दिनों के लिए एक मंदिर में बनी कुटिया में ठहरी हुई हैं। उमा भारती ने मंगलवार को सुबह ट्वीट कर कहा है कि वे सीएम शिवराज सिंह चौहान से अच्छे समाचार की प्रतीक्षा कर रही हैं। उमा ने सीएम को कठोर होने की भी सलाह दी है। इधऱ मंगलवार 31 जनवरी 2023 को होने वाली शिवराज कैबिनेट बैठक को टाल दिया गया है।
ALSO READ : Ration Card 2023 : अब भी मिलता रहेगा मुफ्त राशन, जानिए कैसे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को मंत्रालय में कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कांफ्रेंस कर रहे हैं। इधर, कैबिनेट बैठक दिल्ली में रख दी गई है। यह बैठक दिल्ली में नए बने मध्यप्रदेश भवन में रखी गई है। एक फरवरी को दिल्ली के चाणक्यपुरी में मध्यप्रदेश भवन का उद्घाटन होने वाला है।
ALSO READ : Liquor price hike : शराबप्रेमियों के लिए बुरी खबर, 100 रुपये तक बढ़ाए जा सकते हैं दाम !
भगवान के पास रहूंगी
उमा भारती तीन दिनों के लिए भोपाल के अयोध्या नगर स्थित एक हनुमान मंदिर में मौजूद हैं। उन्होंने यहां तीन दिनों तक बैठने को कहा है। उमा ने कहा था कि नई शराबनीति का ऐलान 31 जनवरी को सरकार करेगी और तब तक मैं यहां भगवान के पास रहूंगी।
ALSO READ : Liquor price hike : शराबप्रेमियों के लिए बुरी खबर, 100 रुपये तक बढ़ाए जा सकते हैं दाम !
यह है उमा के ताजा ट्वीट
उमा ने ताजा ट्वीट में कहा है कि 21 जनवरी को शिवराज जी के साथ हुई मेरी मुलाकात में स्वयं शिवराज जी ने मुझे बताया कि 31 जनवरी को नई शराब नीति की घोषणा करेंगे क्योंकि यही नियम है। उमा ने कहा कि आज 31 जनवरी है, अब शायद ही आज कैबिनेट हो और शराब नीति घोषित हो यदि जनहित, महिलाओं की सुरक्षा, नौजवानों का भविष्य, उसको ध्यान में रखकर यह तारीख आगे बढ़ाई गई है तो यह बहुत स्वागत योग्य है। लेकिन मुझे तो चिंता तब तक लगी रहेगी जब तक नीति सामने नहीं आ जाएगी क्योंकि मध्यप्रदेश में भय, असुरक्षा, बीमारियां सबका कारण मुख्य रूप से शराब बनती जा रही है। मैं एक अच्छे समाचार की प्रतीक्षा में हूं।
ALSO READ : Liquor price hike : शराबप्रेमियों के लिए बुरी खबर, 100 रुपये तक बढ़ाए जा सकते हैं दाम !