दिग्गज वकील और पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण का 97 साल की उम्र में निधन ( death)हो गया। उन्होंने दिल्ली( delhi) स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
Read more : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख से अधिक की कीमती लकड़ी जप्त
शांति भूषण ने मोरारजी देसाई सरकार में 1977 से 1979 तक देश के कानून मंत्री( lawminister) के तौर पर काम किया।
जनहित के कई मुद्दे उठाए हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मुखर वक्ता रहे
इलाहाबाद उच्च न्यायालय में प्रसिद्ध मामले में राजनारायण का प्रतिनिधित्व किया था, जिसके परिणामस्वरूप 1974 में इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में हटा दिया गया था. उन्होंने जनहित के कई मुद्दे उठाए हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मुखर वक्ता रहे हैं।शांति भूषण 97 साल के थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्होंने मोरारजी देसाई (Morarji Desai) मंत्रालय में 1977 से 1979 तक भारत के कानून मंत्री (Law Minister) के रूप में कार्य किया था।