बजट से पहले सोने( gold ) और चांदी ( silver)दोनों ही धातुओं की कीमतों में कटौती आई है. इस समय आपके पास सस्ता गोल्ड खरीदने का अच्छा मौका है. कमजोर ग्लोबल संकेतों को बीच में देश की राजधानी दिल्ली( delhi) में गोल्ड सस्ता हो गया है।
विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,913 डॉलर प्रति औंस पर रहा है जबकि चांदी ( silver)तेजी के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस पर थी।
सोने का भाव 105 रुपये की गिरावट के साथ 56,780 रुपये प्रति 10 ग्राम
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 105 रुपये की गिरावट के साथ 56,780 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,885 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
बजट 2022-23 में सोने पर आयात शुल्क में कटौती
फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि बाजार के कारोबारियों को केंद्रीय बजट 2022-23 में सोने पर आयात शुल्क में कटौती किये जाने की उम्मीद है।