ICC women U19 t20 world cup team of tournament: दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा किया है। फाइनल के बाद आईसीसी ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया है। इस टीम में इंडिया की 3 खिलाड़ियों को जगह मिली है। भारत की तरफ से कप्तान शेफाली वर्मा (Shefali Verma), उपकप्तान श्वेता सेहरावत (Shweta Sehrawat) और स्पिनर पार्शवी चोपड़ा (Parshvi Chopra) शामिल हैं।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs NZ 3rd T20 : इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच करो या मरो मुकाबले में इन खिलाड़ियों को मौका देंगे कप्तान हार्दिक! ये होगी प्लेइंग इलेवन
शैफाली ने गेंद-बल्ले से किया धमाल
शेफाली वर्मा ने अंडर-19 विश्वकप में 193 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ रन बनाए हैं। शेफाली ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 34 गेंदों में 78 रन ठोके थे। शैफाली 172 रनों के साथ टूर्नामेंट में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं। उन्होंने गेंद से 7 मैचों में चार विकेट भी लिए है।
श्वेता ने बल्ले से मचाया धमाल
अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप टीम में श्वेता शेहरावत ने बल्ले से कमाल दिखाया और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। भारत को महिला अंडर-19 विश्व कप चैंपियन बनाने में श्वेता सेहरावत का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में सात मैचों में 99 की औसत से 297 रन बनाए।
पार्श्वी ने झटके 11 विकेट
पार्श्वी चोपड़ा ने भारत के पहले 3 मैच में सिर्फ दो विकेट चटकाए लेकिन अंतिम चरण में शानदार गेंदबाजी की और छह मैच में 11 विकेट के साथ टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
The ICC Women's #U19T20WorldCup Team of the Tournament is here 👀
How good is this team?! 🤩
More ➡ https://t.co/HaL1j9clB2 pic.twitter.com/1k5tf3Tsmn
— ICC (@ICC) January 31, 2023
ग्रेस स्क्रिवेंस बनीं कप्तान
अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट की कप्तान इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस चुनी गई हैं, जिन्होंने इस विश्वकप मे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी हासिल किया है। वहीं इंग्लैंड की ही लेग स्पिनर हन्ना बेकर और सीम गेंदबाज एली एंडरसन भी टीम हैं।
इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह
टीम में न्यूजीलैंड की बल्लेबाज जॉर्जिया प्लिमर, श्रीलंका की हरफनमौला देवमी विहंगा, बांग्लादेश की बल्लेबाज शोरना एक्टर, दक्षिण अफ्रीका की विकेटकीपर कराबो मेसो, ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मैगी क्लार्क और पाकिस्तान की बाएं हाथ के स्पिनर एनोशा नासिर ने भी जगह बनाई है।
ICC Women’s T20 World Cup Team of the Tournament
Shweta Sehrawat (India)
Grace Scrivens (Captain) (England)
Shefali Verma (India)
Georgia Plimmer (New Zealand)
Dewmi Vihanga (Sri Lanka)
Shorna Akhtar (Bangladesh)
Karabo Maceo (wicket-keeper) (South Africa)
Parshvi Chopra (India)
Hannah Baker (England)
Ellie Anderson (England)
Maggie Clark (Australia)
Anosha Nasir (12th player) (Pakistan)