इटली। Uproar again in flight : फ्लाइट्स में हंगामे का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कुछ दिनों से एक के बाद एक फ्लाइट्स में हंगामे के मामले सामने आ रहे हैं. यह महिला इटली की मूल निवासी है। इटली की अबू धाबी से मुंबई आने वाली फ्लाइट में एक महिला ने केबिन क्रू से मारपीट की. इतना ही नहीं उसने फ्लाइट में कपड़े भी उतार दिए. मुंबई पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे नोटिस जारी किया है. पुलिस ने बताया कि इटली मूल की महिला पाओला पेरुशियो केबिन क्रू से इकोनॉमी का टिकट होने के बावजूद बिजनेस क्लास में बैठने पर जोर दे रही थी. एयरहोस्टेस के मना करने पर वह मारपीट शुरू कर दी. उसने अपने कुछ कपड़े भी उतार दिए और बीच रास्ते पर घूमने लगी।
घटना पर विस्तारा ने भी बयान जारी किया है. कंपनी ने कहा कि घटना 30 जनवरी को फ्लाइट संख्या यूके 256 में हुई. यह फ्लाइट अबू धाबी से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. इसमें एक यात्री हिंसक व्यवहार करते हुए केबिन क्रू और दूसरे यात्रियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. इस दौरान फ्लाइट के कैप्टन ने महिला को चेतावनी कार्ड जारी किया।