गुलमर्ग में भयानक एवलांच आया है। मीडिया रिपोर्ट्स( as per media) के अनुसार इसमें दो लोगों की मौत हो गई है. बता दें इस एवालांच में 18 विदेशी( foreign) लोग फस गए थे।जिन्हें सिक्योरिटी फोर्सेस ने बाहर निकाल लिया ।
Read more : Jammu-Kashmir Blast : नरवाल में दो बम धमाकों से हड़कंप, जांच एजेंसियां मौके पर मौजूद, देखें वीडियो…
रिपोर्ट्स के अनुसार हिमस्खलन दोपहर करीब 12.30 बजे हपतखुद कांगडोरी में हुआ था. इस एवलांच में स्कींग करने वाली एक टीम फसी हुई थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद बारामुला पुलिस( police) मौके पर पहुंची. जिसके बाद रेस्कयू टीम( rescue team) भी मौके पर पहुंची।
एवालांच को लेकर पहले 10 जिलों में वॉर्निंग जारी
जम्मू कश्मीर सरकार ने एवालांच को लेकर पहले 10 जिलों में वॉर्निंग जारी की थी. पिछले तीन दिनों से कश्मीर ( kashmir)क्षेत्र में भारी बर्फबारी के बाद, ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को बर्फीले पहाड़ी इलाकों में न जाने के लिए कहा गया था।