रायपुर : RAIPUR CRIME : राजधानी में जीआरपी ऐंटी क्राइम टीम ने बड़ी कार्यवाई की है। समता एक्सप्रेस की एसी बोगी से 104 किलो गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में क्राइम टीम ने 6 तस्करों को धरदबोचा है। जप्त गांजे की कीमत लगभग 10 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है। बता दें कि ये आरोपी उड़ीसा के रायगड़ा से गांजा लेकर रायपुर में डिलीवरी करने आ रहे थे।
इन्हें भी पढ़ें : Raipur crime news : राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता, मॉर्निंग वॉक पर गई महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
जी आर पी एंटी क्राइम टीम द्वारा गांजे के विरुद्ध लगातार कार्यवाई की जा रही है। इसी कड़ी में टीम को सूचना मिली कि समता एक्सप्रेस से कुछ लोग गांजे की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस ने रायपुर स्टेशन में छापामार कार्रवाई कर समता एक्सप्रेस के एसी बोगी से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के सामान की तलाशी लेने पर उनके पास से 1 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में एक मुख्य आरोपी प्रवीण सिंह रायपुर मंदिर हसौद का रहने वाला है। वह खास तौर पर गांजा तस्करी करते के लिए कुछ महीनों से रायपुर में रह रहा है। बाकी 4 आरोपी अक्षय पाल, रवि बीडीकर, बिज्जू पालका और चिन्नू श्रीराम रायगड़ा ओड़िसा के रहने वाले है। इनके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। वहीं उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रीतम साहू के पास से 20 किलो गांजा बरामद किया गया है। कुल 104 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जप्त गांजे की कीमत करीब 10 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपियों के विरुद्ध थाना जीआरपी में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।