रायपुर : CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के पं. जवाहर लाल मेडिकल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज (Pt. Jawahar Lal Medical Nehru Memorial Medical College) के छात्रों को बड़ी सौगात मिली है. यहां के एमबीबीएस (MBBS) सीटों की संख्या बढ़ा दी गई है. राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के इस फैसले के बाद अब मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से एमबीबीएस की सीटों की संख्या 150 से बढ़कर 200 हो जाएगी.

इन्हें भी पढ़ें : Dhanwan Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ धान खरीदी से प्रदेशवासियों में जबरदस्त उत्साह, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा “धानवान छत्तीसगढ़”

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MARB) की रिपोर्ट के साथ कॉलेज की सुविधाओं की उपलब्धता, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, अस्पताल की सुविधाओं और संकाय की उपलब्धता, उनके अनुभव, प्रकाशनों और रेजिडेंट्स/ट्यूटर्स की उपलब्धता को लेकर मूल्यांकनकर्ताओं की रिपोर्ट की जांच की थी. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए 50 MBBS सीटों की वृद्धि की अनुप्रति प्रदान की गई है.