गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : CG CRIME :  थाना गौरेला के ग्राम कन्हारी में नागमणि का लालच देकर 15 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि ठगों ने अपने पास नागमणि होने का दावा करते हुए उसे 30 लाख रुपए में बेचने की बात कही और पीड़िता हरि प्रसाद कश्यप को अपने झांसे में ले लिया।

इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR BREAKING : रायपुर में इवेंट कराने के नाम पर 18 लाख की ठगी कर फरार हुआ दोस्त, तलाश में जुटी पुलिस 

मिली जानकारी के अनुसार, ठगों ने पहले मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर 11000 रुपए हर महीने और 1 लाख एग्रीमेंट की बात कहकर हरि प्रसाद कश्यप को अपने झांसे में लिया. इसके बाद अपने पास नागमणि होने का दावा करते हुए उसे 30 लाख रुपए में बेचने की बात कही. ठगों ने आधी कीमत याने 15 लाख रुपए लेकर कथित नागमणि एक बैग में रखकर दिया, बाद में खोलने की विधि बताने की बात कहते हुए फरार हो गए.

ठगों के जाने के कुछ देर बाद बैग खोलने पर उसमें से रुई निकली. जिसके बाद पीड़िता हरि प्रसाद ने गौरेला थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई. मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज़ करआरोपियों की तलाश में जुट गई है.