बिहार : Indian Railways : बिहार के मझौलिया और बेतिया रेलवे स्टेशन में हादसा होने से बच गया। यहां सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के 18 डिब्बे ईंजन से अलग हो गए। इस हादसे के स्टेशन में हड़कंप मच गया है. वहीं हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस रूट पर रेलवे यातायात प्रभावित हुई है।

इन्हें भी पढ़ें : Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें, रेलवे से संबंधित किसी भी समस्या या जानकारी के लिए अब इस नंबर पर करें डायल

 Indian Railways : बिना ईंजन दौड़ी बोगियां

यह घटना बिहार के नरकटियागंज -मुजफ्फरपुर रेलखंड पर मझौलिया और बेतिया रेलवे स्टेशन में गाड़ी संख्या 15723 सत्याग्रह एक्सप्रेस की 18 बोगियां ईंजन से अलग होकर पटरी पर चलने लगीं। इस घटना के तुरंत बाद रेलवे चालक को इसकी जानकारी हुई जिसके बाद लोकोपायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

इस कारण हुआ हादसा 

मिली जानकारी अनुसार बोगियों को रेल इंजन से जोड़ने वाला कपलिंग टूट गया जिस कारण यह घटना घटी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आनन फानन में अलग हुए बोगियों को दोबारा ईंजन से जोड़कर ट्रेन को रवाना किया।

यात्रियों ने बताया कि महोद्दीपुर गुमटी पर पहुंचते ही ट्रेन में झटका महसूस हुआ जिसके बाद चार बोगियों और ईंजन समेत गाड़ी आगे जाने लगी और बाकी 18 बोगियां रेलवे ट्रैक पर ईंजन की दिशा में पीछे पीछे रेंगने लगीं।