रायपुर : RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ की राजधानी के बूढ़ातालाब धरना स्थल को हटाने की मांग को लेकर सराफा एसोसिएशन  और व्यापारियों द्वारा लगातार पिछले तीन साल से लड़ाई लड़ी जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री निवास, जिला प्रशासन से लेकर कई लेवल पर इस मामले को उठई जा चुकी है।

इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR NEWS : बुढ़ापारा धरना स्थल को हटाने की मांग पर सड़क पर उतरे लोग, सराफा एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन 

वहीं अब इस मामले में राजनीति सियासत भी शुरू हो गई है। रायपुर स्थित बूढ़ातालाब धरना स्थल को हटाने की मांग अब अंतिम चरण पर है। एक हफ्ते के अंदर इसे नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव मैदान के सामने स्थानांतरित किया जा सकता है। दूसरे विकल्प के रूप में विधानसभा रोड स्थित साइंस सेंटर के पास भी शिफ्ट किया जा सकता है। जल्द ही इसका आदेश जारी किया जा सकता है।