गरियाबंद एसएसपी अमित तुकाराम कांबले ने बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में फेरबदल किया है. जिले में पुलिस ब्यवस्था दुरुस्त करने थाना प्रभारियों का प्रशासनिक दृष्टिकोण से फेरबदल किये।जिसमे पांडुका थाने में पदस्त सूर्यकांत भारद्वाज को राजिम,राजिम थाना प्रभारी गौतमचंद गावड़े का देवभोग, पीपरछेड़ी थाना प्रभारी का पांडुका, रक्षित केंद्र गरियाबंद से संतोष साहू का पीपरछेड़ी , रक्षित केन्र्द गरियाबंद से संतोष जायसवाल को मैनपुर और फिंगेश्वर थाना प्रभारी कौशल पांडेय का स्थानांतरण रक्षित केंद्र गरियाबंद किया गया।वही ये स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से माना गया।
