रायपुर- और क्या देखने को बाक़ी है
आप से दिल लगा के देख लिया…आज का दिन छत्तीशगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए बेहद ख़ास है दरसल मौक़ा था सीएम भूपेश बघेल की सालगिरह का. सीएम भूपेश बघेल ने आज अपने शादी की सालगिरह के अवसर पर सोशल मीडिया में अपनी धर्मपत्नी मुक्तेश्‍वरी बघेल के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा…और क्या देखने को बाक़ी है, आप से दिल लगा के देख लिया…

छत्तीशगढ़ की जनता विधायक और समर्थक भी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शादी की सालगिरह की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।