रायपुर- और क्या देखने को बाक़ी है
आप से दिल लगा के देख लिया…आज का दिन छत्तीशगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए बेहद ख़ास है दरसल मौक़ा था सीएम भूपेश बघेल की सालगिरह का. सीएम भूपेश बघेल ने आज अपने शादी की सालगिरह के अवसर पर सोशल मीडिया में अपनी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा…और क्या देखने को बाक़ी है, आप से दिल लगा के देख लिया…
और क्या देखने को बाक़ी है
आप से दिल लगा के देख लिया… #MarriageAnniversary pic.twitter.com/LDOzItGjE5— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 3, 2023
छत्तीशगढ़ की जनता विधायक और समर्थक भी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शादी की सालगिरह की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।