सुप्रीम कोर्ट ने आज न्यायाधीशों की नियुक्ति के मसले पर केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए 10 दिन का वक्त दिया है।
Read more : BBC Documentary : BBC डॉक्यूमेंट्री पर बैन के मामले में SC ने केंद्र को भेजा नोटिस, तीन हफ्ते में मांगा जवाब
जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस अभय एस ओका की बेंच केंद्र सरकार द्वारा जजों की नियुक्ति से संबंधित कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूर करने में देरी के मसले पर सुनवाई कर रही थी।
आप हमें कड़े फैसले लेने के लिए बाधित करेंगे
जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा कि आप हमें कड़े फैसले लेने के लिए बाधित करेंगे. मुझे उम्मीद है कि आप नए रिकमेंडेशन में कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन ट्रांसफर के मामले, गंभीर मुद्दा हैं. हमें कड़ा स्टैंड लेने के लिए मजबूर ना करें. इस पर एजी ने कुछ वक्त मांगा।
सुप्रीम कोर्ट के लिए अनुशंसित 5 नामों की बात
सुप्रीम कोर्ट के लिए अनुशंसित 5 नामों की बात है, इनका वारंट 5 दिनों के भीतर जारी कर दिया जाएगा। अटॉर्नी ने कहा कि आप टाइम रिकॉर्ड ना करें, लेकिन यह प्रक्रिया में है।इस पर जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा कि हो तो रहा है लेकिन कब होगा? पिछले कई सालों से चीजें हो ही नहीं रही हैं।