दिल्ली एयरपोर्ट ( delhi airport) एक यात्री को पटना के लिए इंडिगो की फ्लाइट लेनी थी। लेकिन यात्री को एयरलाइन की दूसरी फ्लाइट( flight) में बैठा दिया गया। शख्स को दिल्ली से पटना पहुंचना था। लेकिन पटना ( patna)की जगह शख्त ने अपने गंतव्य से लगभग 1400 किमी दूर उदयपुर में लैडिंग की।
Read more : Uproar again in flight : महिला ने अपने कपड़े उताकर किया हंगामा, केबिन क्रू से की मारपीट
अफसर हुसैन ने पटना के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E-214 में टिकट बुक की थी। 30 जनवरी 2023 को हुसैन अपनी फ्लाइट के तय समय पर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गए। लेकिन गलती से उन्हें इंडिया की फ्लाइट 6E-319 में बैठा दिया गया, जो उदयपुर जा रही थी।
बोर्डिंग पास को अच्छी तरह से स्कैन क्यों नहीं किया- DGCA
डीजीसीए यह पता लगाएगा कि यात्री के बोर्डिंग पास को अच्छी तरह से स्कैन क्यों नहीं किया गया। बोर्डिंग से पहले बोर्डिंग पास को नियमानुसार दो बिंदुओं पर जांचा जाता है तो वह गलत उड़ान में कैसे चढ़ गया। एयरलाइन ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा, ‘हम 6E-319 दिल्ली-उदयपुर उड़ान में एक यात्री के साथ हुई घटना से अवगत हैं।