Kanjhawala Case : एक जनवरी की रात दिल्ली के सुल्तानपुरी में लड़की की स्कूटी की टक्कर बलेनो से हो गई और 12 किलोमीटर तक कार से उसे घसीटा गया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई थी. वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस को 20 वर्षीय अंजलि की ‘विसरा जांच की रिपोर्ट’ मिल गई है, जिसमें पता चला है कि उसने घटना के समय शराब पी रखी थी। सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट में दावा किया गया है कि घटना के समय अंजलि नशे में थी। विशेष पुलिस आयुक्त सागर प्रीत हुड्डा के दी कि, कार से घसीटे जाने के बाद अंजलि की हुई मौत की विसरा रिपोर्ट 24 जनवरी को दिल्ली के रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी द्वारा तैयार की गई।
इन्हें भी पढ़ें : Kanjhawala death case : सहेली ने दिया बयान, बोली- अंजलि नशे में थी, हादसे की रात फिर
सागर प्रीत हुड्डा ने बताया, अंजलि की विसरा की रिपोर्ट अब पुलिस के जांच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। इससे पहले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में उसके शराब पीने की बात सामने नहीं आई थी। लेकिन उसकी दोस्त निधि ने बयान में कहा था कि अंजलि ने घटना से पहले शराब पी थी।
12 किलोमीटर तक कार से घसीटा गया था
अंजलि 31 दिसंबर की रात नए साल की पार्टी मनाने के लिए अपनी दोस्त निधि के साथ रोहिणी के एक होटल में गई थी. पार्टी के बाद दोनों स्कूटी से घर लौट रही थीं. इस दौरान रात करीब 2 बजे एक कार ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी और उसे 12 किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी. एक जनवरी की सुबह करीब 4 बजे कंझावला इलाके में उसका शव सड़क पर पड़ा मिला था।