कांग्रेस ने पंजाब( punjab) में बड़ा एक्शन लेते हुए लोकसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।
पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। परनीत कौर पार्टी विरोधी गतिविधि कर बीजेपी को मदद कर रही थी। जिसके चलते पार्टी ( party)ने उनके खिलाफ कार्रवाई की।
पंजाब विधानसभा में बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा
वरिष्ठ नेताओं ने उनपर नजर बनाए हुए थे। प्रमाण मिलने के बाद पार्ट ने उन्हें सस्पेंड ( suspend) किया। साथ ही उन्हें तीन दिन के अंदर कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा है। वहीं, इससे पहले अमरिंदर सिंह कांग्रेस का दामन छोड़ खुद अलग पार्टी बनाई है। उन्होंने इस बार पंजाब विधानसभा में बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था।
राज्यपाल( rajyapal) बनाए जाने की अटकलें
गुरुवार को बीजेपी नेता और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से जब पूछा गया कि क्या वह आम चुनाव लड़ना चाहते हैं ? उन्होंने कहा, नहीं अभी लोक सभा चुनाव के बारे में कहना बहुत जल्दबाजी होगी। भाजपा नेता और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने की अटकलों पर एक सवाल के जवाब में कहा, यह विशुद्ध कयासबाजी है।