Abu Nechim : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज नौ फरवरी से खेला जाना है। इस सीरीज के पहले इंडिया के एक तेज गेंदबाज में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। इंडिया की अंडर-19 टीम के लिए खेलने वाले असम के तेज गेंदबाज अबू नेचिम (Abu Nechim) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs NZ 3rd T20 : टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराकर रचा इतिहास, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर कहा, “मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि मैं खेल से दूर जाने और खेल के सभी रूपों और स्तरों से संन्यास लेने का फैसला करने आया हूं, जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं। मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देने का अवसर लेना चाहता हूं।” 17 साल की उम्र में असम के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू करने के बाद नेचिम ने भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट भी खेला है और इंग्लैंड के खिलाफ साल 2006 के पुरुषों के अंडर 19 विश्व कप सेमीफाइनल में उन्होंने शानदार स्विंग गेंदबाजी से 4 विकेट झटके थे।
मुंबई इंडियंस के लिए जीत चुका है IPL ट्रॉफी
उन्होंने आगे कहा कि मैं IPL की दो फ्रेंचाइजी MI और RCB को भी उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। यह खेल खेलने और पिछले 23 वर्षों में आए हर उतार-चढ़ाव से सीखने की एक अद्भुत यात्रा रही है। घरेलू क्रिकेट में असम की सीनियर टीम में लागातार खेलने वाले नेचिम 2010 से चार सत्रों में मुंबई इंडियंस के लिए खेले और 2013 की आईपीएल विजेता टीम के सदस्य भी थे। वह आईपीएल 2014-16 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सदस्य थे। उन्होंने 17 आईपीएल मैचों में 8.69 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए थे।
घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 68 प्रथम श्रेणी मैचों में 172, 61 लिस्ट-ए मैचों में 65 और 80 टी20 मैचों में 78 विकेट लिए हैं।