नई दिल्ली : Big News : अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई कर प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के तीन लोगों को बिहार के मोतिहारी से हिरासत में लिया है।
इन्हें भी पढ़ें : BREAKING NEWS : राम जन्मभूमि पर बम ब्लास्ट की धमकी से सनसनी, पुलिस अलर्ट
जानकारी के अनुसार, NIA ने बिहार पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान मोतिहारी जिले के चकिया अनुमंडल में छापेमारी की। यहां कुआंवां गांव से NIA ने तीनों लोगों को हिरासत में लिया। फिलहाल हिरासत में लिए गए तीनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुई थी वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद NIA ने कार्रवाई शुरू की थी। उस्मान नाम के एक शख्स ने अपने ऑफिशल फेसबुक पर लाइव जाकर राम मंदिर को गिराने और उसी जगह बाबरी मस्जिद बनाने की धमकी दी थी। उस्मान पर उस वक्त लाइव आया था जब 31 जनवरी को नेपाल से अयोध्या तक की ‘देवशिला यात्रा’ मोतिहारी से गुजर रही थी। इस वायरल वीडियो के सिलसिले में NIA ने मोतिहारी में कार्रवाई करते हुए PFI के 3 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है।