रायगढ़। निजी क्षेत्र के उद्योगों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए 8 फरवरी 2023 को प्रात: 10 बजे से शासकीय आईटीआई, रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

REad more : CG Job Alert : नौकरी पाने का सुनहरा मौका, रायपुर में इस दिन प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, कुल 495 पदों पर होगी भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल्स

जिसके तहत मे.सुजुकी मोटर्स हंसलपुर गुजरात में रिक्त 300 विभिन्न पदों पर केवल पुरूष आवेदकों की भर्ती की जाएगी। जिसमें टे्रड-फिटर, टर्नर, वेल्डर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैके., डीजल मैके.टे्रक्टर मैकेनिक, टूल एवं डाई मेकर, पीपीओ, सीओई (ऑटोमोबाइल) एवं पेंटर जनरल ट्रेड शामिल है।

योग्यता ( qualification) 

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 40 प्रतिशत अंकों के साथ 10 वीं एवं संबंधित आईटीआई टे्रड में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आयु सीमा ( age limit) 

आयु सीमा 8 फरवरी 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा 24 वर्ष से अधिक न हो।

अधिक जानकारी के लिए

एफटीसी हेतु आईटीआई उत्तीर्ण करने का वर्ष 2017 से 2022 तक तथा अप्रेन्टिसशिप हेतु आईटीआई उत्तीर्ण करने का वर्ष 2021 से 2022 निर्धारित की गई है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी जिला रोजगार कार्यालय अथवा शा.आईटीआई रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।