सोने( gold) के भाव में तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन अब इसके दाम में गिरावट आई है. बाजार में 24 कैरेट और 22 कैरेट दोनों सोने की कीमतें कम हुई हैं. वहीं, चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है।
REad more : Today Gold Silver Price : बजट के बाद सोने – चांदी के दाम में बड़ी उछाल, जानें गोल्ड-सिल्वर के नए रेट
चांदी के दाम में 2600 रुपये की कमी देखने को मिली है. शुक्रवार को 1 किलो चांदी का दाम 73,800 रुपये था, जो शनिवार( saturday) को घटकर 71,200 रुपये हो गया.
4 फरवरी को 700 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट
4 फरवरी को 700 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को 22 कैरेट सोने का भाव 53,100 रुपये प्रति दस ग्राम था, यह शनिवर ( saturday)को घटकर 52,400 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है।