हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट पब्लिश( report publish) की है. जिसमें अडानी ग्रुप पर आरोप लगाया गया है कि इस ग्रुप की कंपनियों ने मार्केट में हेरफेर और अकाउंट में धोखाधड़ी की है. हालांकि अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को निराधार बताया है. आइए जानते हैं कि नाथन एंडरसन ने कैसे इस कंपनी की शुरुआत की और कंपनी( company) बनाने से पहले वे क्या करते थे?
नाथन एंडरसन ने अमेरिका की कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस में ग्रेजुएशन( graduation) किया था। ग्रेजुएशन के बाद वे नौकरी की तलाश में थे. इस बीच उन्हें डेटा रिसर्च कंपनी में काम करने का मौका मिला।
कहां पैसों की हेरा फेरी हो रही है?
कंपनी इक्विटी, क्रेडिट, शेयर मार्केट( share market) और डेरिवेटिव्स पर रिसर्च करती है. रिसर्च के जरिए कंपनी पता लगाती है कि शेयर मार्केट में क्या गलत चल रहा है? कहां पैसों की हेरा फेरी हो रही है?
शेयर मार्केट अमीरों( richers) के का सबसे बड़ा अड्डा
उन्होंने डेटा और शेयर मार्केट की तमाम बारीकियों को समझ लिया और उन्होंने समझ लिया कि शेयर मार्केट अमीरों के का सबसे बड़ा अड्डा है. उनके मुताबिक शेयर मार्केट में कुछ ऐसा हो रहा है जो आम लोगों को पता ही नहीं है। एक रिपोर्ट जनता के बीच पब्लिश करती है और कई बार इस कंपनी की रिपोर्ट से दुनियाभर के शेयर मार्केट में असर हुआ है।