नई दिल्ली : OnePlus Pad : चीनी वनप्लस ब्रांड कंपनी 7 फरवरी को क्लाउड 11 इवेंट के दौरान अपना पैड पेश करेगी. लॉन्च से पहले वनप्लस ने एक टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें टैबलेट के डिजाइन को दिखाया गया है. ये वनप्लस पैड मैग्नेटिक कीबोर्ड और स्टाइलस के साथ लॉन्च होगी. लॉन्च से पहले इसकी एक इमेज लीक हुई है. अपकमिंग वनप्लस पैड में पतले बेजल और मेटल बिल्ड है.
इन्हें भी पढ़ें : OnePlus phone: 15000 रुपये तक की छूट पर पाए ये बेस्ट OnePlus फोन, लिस्ट देख फटाफट कर लें बुकिंग
टीजर में मैचिंग मैग्नेटिक कीबोर्ड (magnetic keyboard) और स्टाइलस शामिल करने की पुष्टि की गई है. टैबलेट को पीछे की तरफ वनप्लस ब्रांडिंग के साथ हरे रंग में दिखाया गया है.इस डिवाइस में और भी कलर ऑप्शन मिल सकते हैं. यह एक LED फ्लैश के साथ सिंगल रियर कैमरा मॉड्यूल को सपोर्ट करता हुआ दिखाई दे रहा है.
इसके अलावा टिपस्टर इवान ब्लास ने वनप्लस पैड के डिजाइन को चारों तरफ से दिखाने के लिए एक मार्केटिंग इमेज ट्वीट की है. रेंडर से पता चलता है कि टैबलेट ओप्पो पैड जैसा दिखता है. कंपनी ने पीछे की ओर एक सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल पेश किया है. रेंडर टैबलेट के लिए स्लिम बेजल्स और मेटल बॉडी डिजाइन को भी इंगित करता है.
OnePlus Pad : 11.6 इंच का डिस्प्ले
वनप्लस पैड में 11.6 इंच का डिस्प्ले होगा. इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC द्वारा संचालित किया जा सकता है, जो 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है. इसकी कीमत लगभग 34,500 रुपये हो सकती है.