कांकेर। CG NEWS : क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग ने कहा कि समाज में संतों का एक बड़ा योगदान रहा है। संतों ने हमें कुरीतियों से दूर रहकर सद्मार्ग पर चलकर राह दिखाई है। संतों ने समाज को छूआछूत, अमीर-गरीब के भेदभाव को मिटाकर जोड़ने का काम किया है। यह कहना है विधायक अनूप नाग का, जब वह रविवार को गोल्डन चौक अंतागढ़ के पास संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विधायक नाग ने संत गुरु रविदास के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनका आशीर्वाद लिया।
विधायक नाग ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने संत- महापुरुषों की जयंती को सरकारी स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। सरकार का उद्देश्य है कि संत महात्माओं ने जो उपदेश और विचार हमें दिए हैं। आने वाली पीढ़ियों में भी वो संचारित हो, इसके लिए ये कार्यक्रम बड़े उपयोगी हैं। कार्यक्रम में आए नागरिकों से विधायक नाग ने आह्वान किया कि वे 36 बिरादरी का सहयोग लेते हुए संतों के दिखाए मार्ग पर चलें । विकास में अपनी सकारात्मक भागीदारी निभाएं । उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखें और उनकी ऊर्जा का सकारात्मक इस्तेमाल किया जाए। युवा समाज व देश के अच्छे नागरिक बनें और अपने कार्यों से राष्ट्र के नव निर्माण में अपना योगदान दें।
इनकी रही मौजूदगी
बृजलाल मालाकार, अनिस खान, लहेंद्र वर्मा, गोलू नायक, जावेद खान, शांतनु मालाकार, सुगंधु मालाकार समेत भक्तजन मौजूद थे ।