महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. महाराष्ट्र के राज्य आर्थिक सलाहकार परिषद में गौतम अडानी (Gautam Adani) के बेटे करण अडानी ( Karan Adani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) भी शामिल हैं. एक सरकारी प्रस्ताव में सोमवार को कहा गया कि महाराष्ट्र के राज्य आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) का नेतृत्व टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन करेंगे. जिसमें करण अडानी और अनंत अंबानी भी शामिल हैं.
अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के सीईओ करण अडानी, गौतम अडानी के बेटे हैं, जो हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा उठाए गए अडानी ग्रुप में स्टॉक हेरफेर और धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रहे हैं. हालांकि अडानी समूह ने उन आरोपों का खंडन किया है. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने विरोध जताया है. इसने कंपनी की नेटवर्थ को कम कर दिया.
इन क्षेत्रों के विशेषज्ञ हैं परिषद में शामिल
महाराष्ट्र में करण अडानी को 21 सदस्यीय निकाय में बंदरगाहों और एसईजेड क्षेत्र के विशेषज्ञ के रूप में नामित किया गया है. सरकार के प्रस्ताव में कहा गया है, “आर्थिक और अन्य संबंधित मुद्दों पर महाराष्ट्र सरकार को सलाह देने के लिए एक स्वतंत्र निकाय के रूप में आर्थिक सलाहकार परिषद काम करेगा. इस आर्थिक परिषद में कपड़ा, फार्मा, बंदरगाह, विशेष आर्थिक क्षेत्र, बैंकिंग, कृषि, उद्योग, इंजीनियरिंग और विनिर्माण सहित क्षेत्रों के विशेषज्ञ सदस्य मौजूद हैं.
बता दें कि अनंत अंबानी भारत के मशहूर और सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी के बेटे हैं. वहीं अडानी ग्रुप के मालिक और भारत के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी के बेटे हैं करण अडानी. हालांकि दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बनने के बाद अडानी अब ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में 21वें स्थान पर खिसक गए हैं. पिछले दो हफ्तों से गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में लगातार बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है.