राजनांदगांव। CG NEWS : जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ सुविधाओं में खामियों के चलते आज कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करते हुए, काली पट्टी लगाकर मौन धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लोगों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त करने की मांग की।
राजनांदगांव जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर के नेतृत्व में आज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव को लेकर बड़ी संख्या में युवा मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय के गेट के पास बैठकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी लगाकर मौन धरना प्रदर्शन किया। वहीं मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं के अभाव को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि बीते 2 माह पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां भेंट मुलाकात कार्यक्रम करने आए थे, जिसमें उन्होंने सीटी स्कैन मशीन शुरू करने सहित विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही थी, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हुआ है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के इस प्रदर्शन के दौरान प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव और जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल भी शामिल हुए। अपने धरना प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन एवं एमआरआई मशीन की कमी पूरी करने, दवाइयों के अभाव, डॉक्टरों की कमी, नर्सों की कमी, न्यूरो सर्जन एवं न्यूरो फिजिशियन सहित विभिन्न स्वास्थ सुविधाओं की खामियां बताई है। वहीं व्यवस्था नहीं सुधारने पर आगे उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।