राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, कई सासंद-मंत्री सिर्फ हिंदू मुस्लिम करते हैं, क्या बात करने के लिए कोई और मुद्दा नहीं है? दूसरी तरफ कोई अनुसूचित जाति के लोग मंदिर जाते हैं तो उन्हें मारते हैं, उनकी सुनवाई नहीं होती है. अनुसूचित जाति को तो हम हिंदू समझते हैं ना तब उन्हें मंदिर जाने से क्यों रोकते हैं अगर समझते हैं तो उन्हें बराबरी का स्थान क्यों नहीं देते. कई मंत्री दिखावे के लिए उनके घर जाकर खाना खाते हैं और तस्वीर खींचवा कर बताते हैं कि हमने उनके घर खाना खाया है.
Our responsible mins, MPs doing Hindu-Muslim, don't they get any other subject.SCs are beaten up upon entering temple, if they're considered Hindu why aren't SCs allowed in temple or allowed to be educated? Many ministers show off pictures of them eating at SCs home:RS LoP Kharge pic.twitter.com/xUHYHtqipg
— ANI (@ANI) February 8, 2023
राहुल गांधी के भाषण को सदन के रिकॉर्ड से हटाया जाए- प्रह्लाद जोशी
लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने स्पीकर से मांग की है कि राहुल गांधी के भाषण को सदन के रिकॉर्ड से हटाया जाए. वजह बाताते हुए उन्होंने कहा, भाषण में आधारहीन आरोप लगाए गए हैं और उसके लिए कोई न तो सबूत दिए गए हैं और न ही राहुल गांधी ने अपनी ओर से पेश किए गए किसी दस्तावेज को सत्यापित किया है.
अडानी विवाद को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन
दिल्ली: आप, बीआरएस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के सांसदों ने अडानी विवाद से संबंधित जेपीसी जांच की मांग को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.