प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM narendra modi) ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया। अपने 85 मिनट के भाषण में मोदी ने कहा सदन में भ्रष्टाचार की जांच करने वाली एजेंसियों के बारे बहुत कुछ कहा गया और मैंने देखा है कि विपक्ष के बहुत सारे लोग इसमें सुर में सुर मिला रहे थे।
पीएम मोदी( PM modi) ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए आलोचना एक शुद्धि यज्ञ है। उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से इंतजार कर रहा हूं कोई तो मेहनत करके आएगा। लेकिन नौ साल आलोचना नहीं आरोपों में गंवा दिए। सिवाय आरोप, गाली-गलौज कुछ भी बोल दो। इसके सिवाय कुछ नहीं किया। हाल ये चुनाव हार जाओ ईवीएम खराब, चुनाव हार जाओ चुनाव आयोग को गाली दे दो। अगर कोर्ट में फैसला पक्ष में नहीं आया तो कोर्ट को गाली दे दो।
सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सोमवार( monday)को सवाल उठाते हुए सरकार पर झूठ बोलने का आरोप
पिछले महीने एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए थे। दिग्विजय सिंह ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सोमवार को सवाल उठाते हुए सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सीआरपीएफ ( CRPF)के कर्मियों को श्रीनगर से दिल्ली हवाई मार्ग से लाने के सशस्त्र बलों के अनुरोध पर सहमत नहीं हुई थी, जिसके बाद पुलवामा में 2019 के एक आतंकी हमले में 40 सैनिकों को अपना बलिदान देना पड़ा था।
PM मोदी UPA सरकार पर जमकर हमला बोला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस समय की UPA सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम सभी को याद है उस समय कॉमनवेल्थ गेम्स में किस तरह से घोटाला हुआ था। उन्होंने कहा कि 2G से लेकर हेलिकॉप्टर घोटाले किस तरह से सामने आए थे। तब कोयला घोटाला भी चर्चा में आ गया था। देश पर कितने ही आतंकी हमले हुए। 2008 के आतंकी हमलों को कोई भूल नहीं सका।