रायपुर : RAIPUR NEWS : राजधानी के भाठागांव सोनकर बाड़ी क्षेत्र में प्रस्तावित शराब दुकान के खिलाफ क्षेत्र के नागरिक एकजुट होकर तीन दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। क्षेत्र के नागरिकों ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, वार्ड अध्यक्ष मुन्ना सोनकर एवं डाॅ. ओमकार सोनकर के नेतृत्व में उपायुक्त आबकारी एवं अपर कलेक्टर से भेंटकर ज्ञापन सौंपा। अग्रवाल ने कहा कि शराब दुकान स्थानांतरण करने की बजाय शराब दुकान को बंद करने का प्रस्ताव आबकारी विभाग भेजे।
इन्हें भी पढ़ें : Cow Hug Day: इश्क़-ए-मोहब्बत को करें ना, इस 14 फरवरी गाय को लगाए गले, भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए AWBI ने देशवासियों से की अपील
क्षेत्र के नागरिेकों का प्रतिनिधित्व कर रहे ओमकार सोनकर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी विभाग के उपायुक्त ने शराब दुकान सोनकर बाड़ी क्षेत्र में नहीं खोले जाने की जानकारी दी। उन्होने बताया कि क्षेत्र के नागरिक जहां चाहेंगे वहीं शराब दुकान खुलेगी। आबकारी उपायुक्त से क्षेत्र के नागरिकों ने भाठागांव की शराब दुकान को बंद करने का प्रस्ताव भेजने की मांग करते हुए कहा कि शराब दुकान जहां भी स्थानांतरित होगी उस क्षेत्र के लोग विरोध करते हैं ।
इस दौरान कलेक्टोरेट में प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से जय सोनकर (सचिव-शहर जिला कांग्रेस कमेटी), राजदीप अग्रवाल, मनहरण सोनकर, छगन सोनकर, राजेश सोनकर, सुरेश बाफना, रोहित सिंह, कीर्ति साहू, जेठूराम, संजय, सीमा, सीता, लक्ष्मी, धनेश्वरी, पूजा सोनकर, कौशल्या सोनकर, रेखा, नेहा सहित नागरिकगण शामिल थे।