रायपुर विश्व रेडियो दिवस पर राजधानी रायपुर में होंगे विविध कार्यक्रम होंगे ।जय मां घटारानी युवा रेडियो लिस्नर्स क्लब फुलझर छत्तीसगढ़ से जिला गरियाबंद अध्यक्ष योगेश्वर साहु ने बताया 13 फरवरी को पुरे विश्व में रेडियो दिवस मनाया जाता है।इसकी शुरुआत वर्ष 2012 को दुनिया भर में प्रथम रेडियो दिवस हुई।
Read more : RAIPUR NEWS : ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने किया DCB बैंक का उद्घाटन
शिक्षा के प्रसार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सार्वजनिक बहस रेडियो की भुमिका रेखांकित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन युनेस्को ने पहली बार 13 फरवरी 2012 को विश्व रेडियो दिवस मनाया।
सारी दुनिया के रेडियो श्रोताओं को एक ही मंच पर लाना
विश्व रेडियो दिवस का उद्देश्य दुनिया के प्रमुख रेडियो प्रसारकों स्थानीय रेडियो स्टेशनों और सारी दुनिया के रेडियो श्रोताओं को एक ही मंच पर लाना है13 फरवरी को वर्षगांठ भी है इसी दिन 1946 में इसकी शुरुआत हुई थी।
विश्व की 95 प्रतिशत जनसंख्या तक रेडियो की पहुंच है और रेडियो की पहुंच है और दुर – दराज के समुदायों और छोटे समूहों तक कम लागत पर पहुंचने वाला संचार का सबसे सुगम साधन है आज आकाशवाणी एफ एम, डी टी एच,ए एम, मोबाइल एप के माध्यम से श्रोताओं तक सुचना शिक्षा मनोरंजन ज्ञान वर्धक बातें समाचार गीत संगीत कहानी कविता वार्ता खेलों का प्रसारण किया जाता है।
गाने बजाने बोलने और लिखने की कला में अग्रसर हुए
अंचल के लोक कलाकार और साहित्यकार गौकरण मानिकपुरी फुलझर ने बताया कि रेडियो हमारे गुरु हैं जो हमें सांस्कृतिक साहित्यिक धार्मिक क्षेत्रों में आनै प्रेरित किया है इसे सुनकर हम गाने बजाने बोलने और लिखने की कला में अग्रसर हुए हैं उन्होंने बताया कि विश्व रेडियो दिवस का आयोजन 12फरवरी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सुबह 11 बजे प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल देवांगन ओल्ड लिस्नर्स गुरूप आफ छत्तीसगढ़ जोन के द्वारा श्रोता मिलन का आयोजन होगा।
विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर जय मां घटारानी युवा रेडियो लिस्नर्स क्लब के श्रोताओं ने दिए बधाई
योगेश्वर साहु, गौकरण मानिकपुरी हरिश्चंद्र ताराक राजकुमार यादव टीकम साहु जानु साहु प्रदीप कुमार यदु विजय गोस्वामी दीलीप कुमार ध्रुव राम अवतार यादव खोमन पटेल बाबुलाल साहु गोपाल साहु मिल्लु गिरी गोस्वामी गोवर्धन यादव आदि श्रोताओं ने आकाशवाणी के सभी उद्घोषकों श्रोताओं को अग्रिम बधाई प्रेषित किए हैं।