एटीएम (ATM) मशीन पर पैसे निकालने जाते हैं, तो एटीएम कार्ड डालकर खरे नोट (Currency Note) बाहर निकलते हैं. मगर अब एटीएम से सिर्फ करेंसी नोट ही नहीं, बल्कि सिक्के (Coin) भी बाहर निकलेंगे।
Read more : Swami Atmanand Yojana: छत्तीसगढ़ के इन 10 जिलों में खुलेंगे स्वामी आत्मानंद के अंग्रेजी माध्यम कालेज…
केंद्रीय बैंक क्यूआर आधारित वेंडिंग मशीन का पायलेट प्रोजेक्ट (Pilot Project) लॉन्च करने जा रही है. इसका उद्देश्य सिक्कों की उपलब्धता को बढ़ाना है. उन्होंने बताया कि रिजर्व बैंक शुरुआती चरण में इसे देश के 12 शहरों में शुरू करने जा रहा है. इन क्यूआर कोड बेस्ड वेंडिंग मशीनों का इस्तेमाल यूपीआई (UPI) के जरिए किया जाएगा और इनसे नोट की जगह सिक्के बाहर निकलेंगे।
रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट से वो राशि डेबिट हो जाएगी
Coin Vending Machines से कोई भी ग्राहक अपने यूपीआई ऐप के जरिए मशीन के ऊपर लगे क्यूआर कोड स्कैन (QR Code Scan) करके सिक्के निकालने में सक्षम होगा. जितनी कीमत के सिक्के ग्राहक निकालेगा, उसके रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट से वो राशि डेबिट हो जाएगी. बिल्कुल आसान प्रोसेस से जिस तरह आप एटीएम पर जाकर अपने Debit Card के जरिए नोट निकालते हैं, वैसे ही इस मशीन से आप क्यूआर कोड स्कैन कर सिक्के निकाल सकेंगे।