हिंदू धर्म ( hindu dharm)में पूजा-पाठ के लिए कई सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है. इन सभी सामग्रियों का अपना महत्वपूर्ण स्थान है. उपाय के तौर पर जिनका कई कामों की सिद्धि के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
REad more : Vastu Tips : जीवन में नही मिल रही सफलता, काम में आती है बाधा, तकिए के नीचे रखें ये चीज, बनेंगे सारे काम
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार ( tuesday) शनिवार के दिन हनुमान जी को पान का पत्ता अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. इसके लिए व्यक्ति को सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि से निवृत होकर हनुमान मंदिर में पान का पत्ता हनुमान जी के चरणों में अर्पित करना चाहिए।
व्यापार में आ रही बाधा( business)
व्यक्ति को ऐसा लगता है कि उसकी दुकान या फिर उसके व्यापार में किसी ने कुछ टोटका कर दिया है तो 5 पान के, 5 पीपल के और 8 भिंडी के पत्तों को एक धागे में पिरो कर दुकान की पूर्व दिशा में बांध देना चाहिए. इस उपाय से व्यापार में वृद्धि होगी और बिक्री भी ज्यादा होगी।
मनोकामना की पूर्ति( best wishes)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रावण मास या फिर सोमवार के दिन भगवान शिव को गुलकंद से बना पान जिसमें सौंफ, सुपारी का चूरा और कत्था मिला हो. अर्पित करने से हर मनोकामना की पूर्ति होती है।