WTC Final : आईसीसी (ICC) ने बुधवार, 8 फरवरी को ऐलान किया है कि दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल सात से 11 जून तक ‘द ओवल’ में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए 12 जून रिजर्व दिन होगा. ‘द ओवल’ ने 100 से अधिक टेस्ट मैच की मेजबानी की है और जून में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप तालिका की टॉप दो टीम यहां भिड़ेगी.
इन्हें भी पढ़ें : IND vs AUS Test Series : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों की अब खैर नहीं, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस दिग्गज गेंदबाज़ की होगी वापसी
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टॉपदो टीम का फैसला दो साल में 24 सीरीज और 61 टेस्ट मैच खेलने के बाद होगा. फाइनल खेलने वाली टॉप दो टीम का फैसला अभी होना बाकि है, लेकिन अगले कुछ हफ्तों में कई महत्वपूर्ण मुकाबले खेले जाएंगे. जिनसे टॉप दो टीम फाइनल मुकाबला खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया अभी अंक तालिका में टॉप पर है जबकि इंडिया दूसरे स्थान पर है. ये दोनों टीम गुरुवार से नागपुर, 9 फरवरी से चार टेस्ट की सीरीज खेलेंगी. अभी छह टीम के पास फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने का मौका है. टॉप दो टीम को तीसरे स्थान पर चल रहे श्रीलंका और चौथे स्थान पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका से कड़ी टक्कर मिलेगी. दक्षिण अफ्रीका को फरवरी और मार्च में गत डब्ल्यूटीसी चैंपियन न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की दो सीरीज खेलनी हैं.
फाइनल में जगह बनाने कि संभावना पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा, ”विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने की संभावना ने पिछले कुछ वर्षों में हमें काफी प्रेरित किया है. पिछली बार ओवर गति के कारण चूकने के बाद.” उन्होंने कहा, ”हमें विश्वास है कि पिछले 12 महीने में ठोस क्रिकेट खेलने के बाद हम यहां भारत में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेंगे. फाइनल में जगह बनाना खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए शानदार इनाम होगा, जिन्होंने इतना अच्छा काम किया है.”
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार दूसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने को लेकर उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, ”विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम की अगुआई करना विशेष होगा.” रोहित ने कहा, ”हमने टीम के रूप में प्रगति और विकास किया है और जून में ओवल में हमारे पास मेस (विश्व चैंपियनशिप गदा) उठाने का मौका होगा लेकिन हमें पता है कि हमें पहले ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम से निपटना होगा. मैं फाइनल में जगह बनाने की संभावना को लेकर रोमांचित हूं और उम्मीद करता हूं कि हम इतिहास रचेंगे.”