रायपुर : CG 10th and 12th Board Exam : रायपुर संभाग के समस्त जिलों से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के गुणवत्ता सुधार के लिए मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करवाए गए हैं। यह मॉडल प्रश्न पत्र स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही यह मॉडल प्रश्न पत्र मकनचवतजंसण्बहण्दपबण्पद पर भी उपलब्ध हैं।
इन्हें भी पढ़ें : CG board 10th and 12th exam : CG बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल किया घोषित, यहां देखें समय सारिणी
संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर ने संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए तैयार करवाए गए मॉडल प्रश्न पत्र का अवलोकन जिले के विषय-विशेषज्ञों द्वारा करवाया गया है। विद्यार्थियों के अभ्यास के लिए मॉडल प्रश्न पत्र को जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्रेषित किया जा रहा है। इन मॉडल प्रश्न पत्रों को विद्यालयों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।