बलौदाबाजार : CG CRIME : सायबर सेल एवं थाना सिमगा की संयुक्त पुलिस ने शराब तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एमपी गोवा शराब का जखीरा पकड़ा है. पुलिस टीम ने अनुपम पेट्रोल पंप दरचुरा के पास नाकाबंदी कर पांच शराब तस्करों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से 90 पेटी शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी जा रही है. पिकअप और कार भी जब्त की गई है. आरोपियों से 23,820 रुपए नगद एवं 7 मोबाइल भी बरामद किया गया.
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : पुलिस ने 40 लाख के सोने-चांदी के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
ये तस्कर सिमगा के रास्ते एमपी गोवा की शराब ला रहे थे. शराब परिवहन के दौरान बचाव के लिए कार द्वारा पायलेटिंग किया जा रहा था. पकडे गए आरोपियों में राजेश साहू उर्फ चीकू पिता सुरेन्द्र कुमार साहू देवरी थाना आरंग जिला रायपुर हाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी उमंदा भिलाई-03 पुरानी भिलाई जिला दुर्ग, टिकेंद्र कुमार साहू पिता रामविलास साहू निवासी कुरूद थाना जमुल जिला दुर्ग, प्रदीप कुमार राजपूत पिता स्व. लव कुश राजपूत निवासी सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग, थामेश्वर देशमुख पिता रामधन निवासी सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग, अजय कुमार साहू पिता कन्हैया लाल साहू निवासी सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग शामिल हैं.
एसपी दीपक कुमार झा के निर्देशन में अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों, शराब तस्करों एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है. रात्रि में शराब तस्करों द्वारा मध्यप्रदेश अनूपपुर से भारी मात्रा में मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा शराब लोड कर ले जाने की सूचना पर सायबर सेल एवं थाना सिमगा की पुलिस टीम ने निरीक्षक रोशन राजपूत के नेतृत्व में ग्राम दरचुरा के अनुपम पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी किया.
जांच के दौरान पुलिस टीम को संदिग्ध रूप से एक सफेद रंग की कार एवं उसके पीछे एक पिकअप वाहन बिलासपुर की ओर से तेज गति से आते हुए दिखा. पुलिस ने तत्परता एवं सतर्कता पूर्वक नाका लगाकर दोनों वाहनों को रोका. सामने कार ने पुलिस आदि की सूचना देने के लिए पीछे चल रही पिकअप वाहन का एक प्रकार से पायलेटिंग किया जा रहा था. पुलिस टीम ने वाहनों को रोककर जांच की, जिसमें 90 पेटी शराब जब्त की गई.
आरोपियों ने पूछताछ में उक्त शराब को जैथरी जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश के प्राइवेट ठेकेदार से खरीदकर लाने एवं ज्यादा दामों में भिलाई एवं बलौदाबाजार के कोचियों को देने की बात स्वीकार किया. इस संपूर्ण कार्यवाही में शराब तस्करी में कुख्यात एवं मुख्य सप्लायर भिलाई निवासी राजेश साहू को भी दबोचा गया. सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना सिमगा में धारा 342 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है.