रायपुर। CG NEWS : इंडियन पिकलबाल अस्सो के तत्वावधान में गोया में आयोजित इंडियन पिकलबॉल ओपन में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ से खिलाड़ियो का दल रवाना हुआ।
यह भी पढ़े-IND vs AUS 1st Test, Day 1 : कप्तान रोहिता शर्मा के अर्धशतक से टीम इंडिया की मजबूत पकड़
छत्तीसगढ़ स्टेट पिकलबॉल संघ के सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अंडर 19 गर्ल्स सिंगल्स एवं डबल्स में प्रदेश की मिली चुग और संस्कृति तायल अपनी चुनौती पेश करेगी। मिली चुग हाल ही इंदौर में हुए नेशनल पिकलबॉल चेम्पियनशिप में अंडर16 डबल्स की विजेता थी।
यह भी पढ़े-IND vs AUS 1st Test, Day 1 : कप्तान रोहिता शर्मा के अर्धशतक से टीम इंडिया की मजबूत पकड़
महिलाओं के 50+सिंगल्स में प्रदेश की शिल्पी मटरेजा और भावना चौहान प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। वही पुरुषों की 50+ सिंगल्स एवं मिक्स डबल्स में रूपेंद्र चौहान खेलेंगे। इस टीम के मैनेजर के रूप में रजनीश मटरेजा टीम के साथ है।