रायपुर : CG NEWS : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा 4 फरवरी को वर्ष 2022 -23 में CSCS की तरफ़ से BCCI द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में CSCS संघ के सभी पदाधिकारी एवं इस वर्ष सभी टूर्नामेंट में CSCS का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों और उसकी कोचिंग स्टाफ़ को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ रणजी ट्रॉफी टीम के सभी खिलाड़ी भी मौजूद थे साथ ही अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप विश्वविजेता टीम में रायपुर की फ़िजियोथेरिपिस्ट आकांछा सत्यवंशी भी मौजूद थी, जिन्होनें टीम इंडिया की जीत में काफ़ी अहम योगदान दिया।
इन्हें भी पढ़ें : Womens IPL 2023 : छत्तीसगढ़ की बेटियां IPL में दिखाएगी अपना जलवा, लगाएंगी चौके-छक्कों की झड़ी, दो सगी बहनें सहित तीन शार्ट लिस्टेड
सर्वप्रथम रणजी ट्रॉफ़ी टीम के कप्तान हरपीत सिंग भाटिया को मुस्ताक अली ट्राफ़ी में शानदार प्रदर्शन के लिए एवं IPL में किंग ईलेवन पंजाब में चयन के लिए और अजय मण्डल को विजय हजारे ट्रॉफ़ी एवं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग में चयन होने के किए ट्रॉफ़ी से नवाज़ा गया। उसके बाद छत्तीसगढ़ का एक उभरता हुआ सितारा यश कुमार वर्धा जिसने विजय मर्चेंट ट्रॉफ़ी के इतिहास में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में तीन लगातार शतक बनाकर रिकार्ड बनाया है। जिसे ट्रॉफ़ी से पुरस्कृत एवम एक क्रिकेट किट प्रदान किया गया साथ ही साथ यश कुमार वर्धा को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने 2022-23 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के एवॉड से नवाज़ा गया। यश कुमार छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के इतिहास इतिहास में एक ऐसा नाम बन चुके हैं जोकि काफ़ी कम उम्र से ही पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं। विजय ट्रॉफी में यश के ऐतिहासिक प्रदर्शन से उनका चयन इंडिया की सेंट्रल जोन की टीम में होने की उम्मीद बढ़ चुकी है।
विजय मर्चेंट ट्रॉफ़ी के बाद पूरे देश में 5 टीमें बनायी जाएगी जिसके बीच मुक़ाबला कराया जाएगा, उसमें से उत्कृष्ट खिलाड़ियों को इंडिया कैम्प लिए बुलाया जाएगा जो आने वाले वर्ष में बीसीसीआई की तरफ़ से का अंडर 16 के स्तर भारतीय क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करेंगे। यश वर्धा के इन प्रदर्शनों से छतीसगढ़ की तरफ़ से यश के चयन की उम्मीद बढ़ चुकी है।
ज़िला क्रिकेट संघ ने दी बधाई
ज़िला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी का हमेशा से सभी खिलाड़ियो तो काफ़ी सराहा है। यश कुमार वर्धा एवम उनके क्रिकेट कोच पुष्पेन्द्र शर्मा को ज़िला क्रिकेट संघ नारायणपुर के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने बधाई दी है। साथ ही सभी को भविष्य में अपने खेल को और सुदृढ़ करने व पूरे देश में नारायणपुर का नाम पहुँचाने के लिये प्रेरित किया है।
रणजी ट्रॉफ़ी खेलने की उम्मीद बढ़ी
नये वर्ष में रणजी ट्रॉफ़ी टूर्नामेट के लिए राज्य में चयन प्रक्रिया आने वाले कुछ महीनों से प्रारंभ होगी। जिसकी तैयारी में पूरे खिलाड़ी जुट गए है। क्रिकेट के जानकार यश को एक प्रबल दावेदार मान रहे है। जिसके लिये यश को सीएससीएस द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक टूर्नामेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना पड़ेगा। अगर वह इस वर्ष ऐसा करने में क़ामयाब होते है, तो वह पूरे देश के इतिहास के सबसे कम उम्र में रणजी प्लेयर कहलाएँगे।
नारायणपुर ज़िले के लोगो मे क्रिकेट के प्रति बढ़ी रुचि
नारायणपुर में कुछ समय से क्रिकेट के प्रति आकर्षक बढ़ा है ज़िले के खिलाड़ी विगत कुछ वर्षों से पूरे छत्तीसगढ़ में नारायणपुर के क्रिकेट खिलाड़ियो ने काफ़ी सम्मान पाया है नारायणपुर में पूरे छत्तीसगढ़ में अपना नाम क्रिकेट के इतिहास में कभी भी इतना पुष्पित नहीं हुआ था नारायणपुर के सभी खेल प्रेमियों में क्रिकेट को लेकर कभी सम्मान भाव दिखाई देता है एवं आने वाले भविष्य में नारायणपुर के सभी खिलाड़ियो के उज्वल भविष्य के लिए बधाई एवम् शुभ कामना का भाव रखते है।