ट्विटर यूजर्स ( twitter users)को बुधवार की रात कई तरह की तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ट्वीट करने, डायरेक्ट मैसेज भेजने या प्लेटफॉर्म पर नए अकाउंट्स को फॉलो करने में परेशानी हुई।
Read more : Twitter Down : इस कारण से दुनियाभर में ठप्प हुआ Twitter, Elon Musk ने बताई वजह
माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अन्य अकाउंट्स( accounts) को फॉलो करने की कोशिश कर रहे थे उन्हें एक संदेश मिला जिसमें कहा गया था, ” समय सीमा पूरी हो गई है आप इस समय अधिक लोगों को फॉलो करने में असमर्थ हैं.” ट्विटर यूजर्स डायरेक्ट मैसेज भी नहीं भेज पा रहे थे।
अधिक कर्मचारियों को बंद करने के बाद से ट्विटर को कई तरह की तकनीकी गड़बड़ियों( techniques)
जानकारी के अनुसार, अब ट्विटर ठीक तरह से चल रहा है. अब यूजर्स मैसेज भेज पा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, एलोन मस्क ने प्लेटफॉर्म के सीईओ के रूप में पदभार संभालने और 2022 में अपने आधे से अधिक कर्मचारियों को बंद करने के बाद से ट्विटर को कई तरह की तकनीकी गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा है. उपयोगकर्ताओं ने पहले ऐप के टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन टूल के बारे में समस्याओं की सूचना दी है।